बुलन्दशहर : जिला बुलंदशहर औषधि विक्रेता समिति (रजिस्टर्ड) की नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण एवं आशीर्वाद समारोह होटल कलश में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में संगठन ऑफ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट उत्तर प्रदेश के संगठन मंत्री एवं अलीगढ़ केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह टिल्लू पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित रहे।चुनाव अधिकारी विकास शर्मा ने राजेश कुमार शुक्ला को अध्यक्ष, शरद अग्रवाल को महासचिव, अनिल गोयल को कोषाध्यक्ष, राजकुमार वर्मा को वरिष्ठ उपाध्यक्ष तथा मनोज शर्मा को सचिव निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया। अध्यक्ष शुक्ला ने संगठन की मजबूती और सदस्यों की समस्याओं के समाधान के लिए निरंतर प्रयास का आश्वासन दिया।कार्यक्रम में 25 वर्ष या उससे अधिक समय से दवा व्यवसाय कर रहे लगभग 40 व्यापारियों को शाल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। अंत में अतिथियों ने संगठनात्मक एकता पर बल दिया और सभी व्यापारियों का आभार व्यक्त किया।
बुलंदशहर औषधि विक्रेता समिति की नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण।
