गूर्जर नेता चौधरी श्यौपाल सिंह ने दिया सामाजिक एकता और भाईचारे को बढ़ावा देने का संदेश वार्ड ग्यारह के लोगों की समस्याओं से हुए रूबरू

औरंगाबाद : बुलंदशहर गूर्जर नेता एवं पूर्व जिलाध्यक्ष कांग्रेस चौधरी श्यौपाल सिंह ने कस्बे में भाईचारा बढ़ाने और सामाजिक एकता कायम रखने की वकालत की। मौहल्ला अजीजाबाद के लोगों की समस्याओं को सुना और समस्या समाधान के लिए आश्वस्त किया।पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष चौधरी श्यौपाल सिंह शुक्रवार को पूर्व सभासद नईम कुरैशी के मौहल्ला अजीजाबाद स्थित आवास पर पहुंचे। गणमान्य लोगों ने माल्यार्पण कर उनका स्वागत सत्कार किया।मौहल्ले के लोगों को नववर्ष की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उन्होने उनकी समस्याओं की जानकारी ली। उन्होने समस्या समाधान हेतु प्रयास करने का आश्वासन दिया। सिंह ने लोगों को सामाजिक एकता और भाईचारे को बढ़ावा देने की अपील की। उन्होने कहा कि नफरत और फिरकापरस्ती की राजनीति से देश समाज और भाई चारा संस्कृति को जबरदस्त नुकसान हुआ है। मिलजुलकर रहने और एक दूसरे की मदद करना ही सबसे बड़ा धर्म है। इस अवसर पर सैयद अब्दुल रसीद नक़वी, इकबाल कुरैशी सभासद पति शहाजुद्दीन मेवाती उर्फ भूरा मेवाती, पूर्व मैम्बर रहीसुद्दीन अल्वी, सभासद यामीन अल्वी, फिरोज सैफी, वकील सैफी इमरान कुरैशी शमीम कुरैशी हबीबुर्रहमान नईम कुरैशी आदि अनेक लोग मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *