बुलन्दशहर : विधानसभा क्षेत्र सिकंदराबाद के झाझर क्षेत्र के गांव में जल भराव की समस्या को निस्तारण के लिए निरीक्षण किया और अधिकारियों को तुरंत जल निकासी कराने के निर्देश दिए। भाजपा विधायक तहसील परिसर सिकंदराबाद में अधिकारियों संग क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा कर रहे थे इस दौरान दर्जनों ग्रामीण वहां पहुंचे और क्षेत्र के गांव बेलना,कुटवाया, इनायतपुर आदि गांव में रास्तों पर जल भराव बंद पड़े नालों को खुलवाने की मांग की जिस पर विधायक लक्ष्मी राज सिंह ने मौके का स्थलीय निरीक्षण करने का ग्रामीणों को आश्वासन दिया और रविवार की दोपहर विधायक कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचे और स्थलीय निरीक्षण करते हुए यमुना अथॉरिटी और तहसील सिकंदराबाद के अधिकारियों को तुरंत बंद पड़े नाले को खुलवाने ,जल निकासी कराने के निर्देश दिए। इसके बाद पंप सेट लगाकर जल निकासी शुरू करा दी गई।

Spread the love