बुलन्दशहर : सिकंदराबाद विधायक लक्ष्मी राज सिंह ने सिकंदराबाद क्षेत्र के गांव सराय घासी में सौ मीटर और गाजीपुर में पैंतालीस मीटर टाइल्स निर्माण कार्य का विधिवत रूप से लोकार्पण किया और कहा कि गांव का विकास शासन की प्राथमिकता है विधानसभा क्षेत्र के गांव सराय घासी में विधायक निधि से वर्ष 2023-24 के अंतर्गत 8.24 लाख की लागत से इंटरलॉकिंग मार्ग जिसकी लंबाई सौ मीटर की का निर्माण रणपाल के मकान वीना नारायण के बाउंड्री तक और गांव गाजीपुर में विधायक निधि 2022 23 के अंतर्गत 6.46 लाख की लागत से 45 मीटर का निर्माण प्रदीप के मकान से रघुवीर के मकान तक किया गया। और इस दौरान गांव में सदस्यता अभियान चलाया गया विधायक लक्ष्मी राज सिंह सोनू शर्मा मंडल अध्यक्ष संजय भरना प्रधान रामगोपाल मास्टर, महेंद्र सिंह ,करण सिंह नेता ,गजेंद्र सिंह सुरेंद्र फौजी, मास्टर डालचंद ,वेदपाल , रामशरण वीरेंद्र प्रधान जी, अनुज यादव आदि ग्रामीण मौजूद रहे।
विधायक ने दस लाख और सात लाख से बनी इंटरलॉकिंग टाइल्स निर्माण कार्य का किया लोकार्पण
Related Posts
गांधी जयंती के अवसर पर जिलापंचायत बुलंदशहर में स्वच्छता ही सेवा स्वभाव स्वच्छता
संस्कार स्वच्छता शीर्षक पर आॅनलाइन प्रतियोगिता का हुआ आयोजन लोकेशन बुलंदशहर : स्वच्छता ही सेवा स्वभाव स्वच्छता -संस्कार स्वच्छता शीर्षक पर जिला पंचायत बुलंदशहर द्वारा आयोजित ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता में…
सरल व्यक्तित्व में असाधारण प्रतिभा के प्रतीक है लाल बहादुर शास्त्री
बुलंदशहर : में हजरतपुर स्थित, छत्रपति शिवाजी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बुलंदशहर में गांधी जयंती व लाल बहादुर शास्त्री जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया।इस अवसर पर…