बुलंदशहर : आज मुख्यमंत्री के प्रस्तावित भृमण कार्यक्रम के तहत कार्यक्रम हेतु चल रही तैयारियों का आज आयुक्त मेरठ मंडल, मेरठ श्रीमती सेल्वा कुमारी जे0 ने जिलाधिकारी श्री चन्द्र प्रकाश सिंह, एसएसपी श्री श्लोक कुमार के साथ ट्रांसपोर्ट नगर में कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करते हुए जायजा लिया। मा0 मुख्यमंत्री जी की सभा हेतु तैयार किये जा रहे मंच, लोगों के बैठने के लिए ब्लॉक वार व्यवस्था, हैलीपेड आदि व्यवस्थाओं के बारे में विस्तृत जानकारी हासिल करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सभा में आने वाले लोगो के वाहनों की पार्किंग स्थल के बारे में भी जानकारी ली गई। इस अवसर पर वीसी प्राधिकरण श्रीमती अंकुर लाठर, सीडीओ कुलदीप मीना, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ0 प्रशांत कुमार, एसपी सिटी श्री सुरेन्द्र नाथ तिवारी, एएसपी श्रीमती अनुकृति शर्मा, सिटी मजिस्ट्रेट सत्य प्रकाश सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।