सिकंदराबाद : रजिस्टर का अवलोकन करते हुए उसमें दर्ज एंट्री को देखा गया। निर्देशित किया गया कि रजिस्टर में ठहरने वाले लोगों के बारे में सभी जानकारी दर्ज की जाए। रैन बसेरे में लोगों के ठहरने के लिए समुचित व्यवस्था को सुनिश्चित रखा जाए। नियमित साफ सफाई बनाई रखे। सर्दी के मौसम में कोई भी व्यक्ति खुले में नहीं सोने पाए इसके लिए रात्रि में कस्बे में भ्रमण करते हुए खुले में सोने वाले लोगों को रैन बसेरे में भिजवाया जाए। इस मौके पर एसएसपी श्री दिनेश कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी सिकंदराबाद श्री दीपक पाल उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति ने सर्दी से बचाव के लिए नगर पालिका सिकंदराबाद द्वारा बस स्टैंड पर बनाए गए रैन बसेरे का स्थलीय निरीक्षण करते हुए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया
