बुलंदशहर : जिला कांग्रेस कमेटी ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बेंच स्थापित किए जाने की अधिवक्ताओं की वर्षों पुरानी और जायज़ मांग का पूर्ण समर्थन किया है। कांग्रेस ने कहा कि पश्चिमी यूपी की बड़ी आबादी, मुकदमों की संख्या और भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए यहां हाईकोर्ट बेंच का न होना गंभीर अन्याय है। जनहित को देखते हुए आम आदमी को सस्ता और सुलभ न्याय दिलाने के लिए मोदी सरकार को तत्काल हाईकोर्ट बेंच की स्थापना करनी चाहिए।कांग्रेस जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान एडवोकेट ने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के नागरिकों और अधिवक्ताओं को न्याय के लिए सैकड़ों किलोमीटर दूर इलाहाबाद जाना पड़ता है, जिससे समय, धन और संसाधनों की अनावश्यक बर्बादी होती है। यह स्थिति आम नागरिकों के लिए न्याय तक पहुंच को कठिन बना रही है।जिलाध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा से न्याय, संविधान और आम जनता के अधिकारों की पक्षधर रही है। अधिवक्ताओं की यह मांग पूरी तरह न्यायसंगत है और सरकार को इसे गंभीरता से लेते हुए तत्काल पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बेंच की स्थापना का निर्णय लेना चाहिए। जिला कांग्रेस कमेटी ने राज्य और केंद्र की मोदी सरकार से मांग की कि वे राजनीतिक इच्छाशक्ति दिखाते हुए पश्चिमी यूपी के करोड़ों लोगों को न्याय सुलभ कराने के लिए तत्काल हाईकोर्ट बेंच बनाने की घोषणा करे। कांग्रेस ने स्पष्ट किया कि इस मांग को लेकर अधिवक्ताओं और आम जनता के साथ मिलकर संघर्ष जारी रखा जाएगा।
मोदी सरकार तत्काल बनाए पश्चिमी यूपी में हाईकोर्ट बेंच
