बुलन्दशहर : आज दिनांक 8/10/23 को गाँव बराल में एक अति महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के आयोजक देवकुमार शर्मा और संचालक सुमित मास्टर जी रहे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष श्री राकेश भाटी जी एवं कांग्रेस अनुसूचित विभाग के जिलाध्यक्ष श्री मुकेश कुमार रजक ,अमरोहा के ज़िला पुलिस पेंसनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रोहताश शर्मा जी व सिकन्दराबाद ब्लॉक अध्यक्ष इजराइल गहलौत तथा यतेन्द्र कुमार शामिल हुए
सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्री राकेश भाटी ने कहा कि आज देश में मंहगाई बेरोजगारी चरम पर है पिछले 48 वर्षो का रिकार्ड बेरोजगारी ने तोड़ दिया है जबकि कांग्रेस सरकार के समय ऐसी बेरोजगारी नही थी ! उन्होने गांव वासियो से अपील की अब वक्त सरकार बदलने का है और कांग्रेस सरकार को पुनः वापस लाने का है।
कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार रजक ने कहा कि आज इस सरकार से सभी वर्गो के लोग परेशान है ना तो रोजगार है और मंहगाई से लोग इतने परेशान हैं कि दो जून की रोटी की व्यवस्था कर पाना आज मुश्किल हो गया है
कांग्रेस अनुसूचित जिलाध्यक्ष ने गुलावठी ब्लाक अध्यक्ष के पद पर श्री राजेन्द्र बाल्मीकि को नियुक्ति पत्र जारी किया कार्यक्रम में काफ़ी संख्या में ग्रामवासी शामिल रहे।