बुलंदशहर : में न्याय पंचायत स्तरीय सांसद खेल स्पर्धा 2025 के अंतर्गत आज दिनांक 08/12/2025 को बुलंदशहर विकास खंड की न्याय पंचायत उटरावली, मिर्जापुर तथा इमलिया की खेलकूद प्रतियोगिता छत्रपति शिवाजी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के खेल मैदान पर सम्पन्न हुई जिसका शुभारंभ मा॰ विधायक अनूपशहर श्री संजय शर्मा जी द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर संसद खेल स्पर्धा की विकास खंड बुलंदशहर के संयोजक ठाकुर सतेंद्र सिंह, सांसद प्रतिनिधि धर्मेंद्र काली, मोहित कपासिया मंडल अध्यक्ष, बिल्लू पंडित मंडल अध्यक्ष, प्रमोद शर्मा पूर्व मंडल अध्यक्ष, गौरव मित्तल पूर्व मंडल अध्यक्ष, इंजीनियर प्रशांत कुमार, ज्योति प्रकाश मंडल महामंत्री, सतवीर प्रधान, अवधेश चौहान, दीपचंद लोधी, सुबान पाहट, जमील खाँ आदि अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। इस दौरान कॉलेज प्रशासन से प्रधानाचार्या हर्षिता सांगवान तथा समस्त स्टाफ ने भी उपस्थित रहते हुए प्रतियोगिता में पूर्ण सहयोग प्रदान किया।खेलकूद प्रतियोगिताओ में दौड़, लंबी कूद, कब्बड्डी, वॉलीबॉल, खो-खो, कुश्ती आदि विधाओं का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सभी खेल प्रतियोगिताएं क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी अंकित भाटी एवं माध्यमिक तथा बेसिक शिक्षा के पीटीआई की देखरेख में सफलतापूर्वक संपन्न हुई। प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ी निम्नलिखित हैं:-बालक वर्ग में 100 मीटर दौड़ में आर्यव्रत व 200 मीटर दौड़ में गुरुकान्त तथा बालिका वर्ग में 100 मीटर दौड़ में गरिमा व 200 मीटर दौड़ में रूबी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। लंबी कूद में विशाल ने प्रथम रहे। वॉलीबॉल में संतोष इंटरनेशनल स्कूल की टीम प्रथम रही। वहीं कबड्डी में छत्रपति शिवाजी इंटर कॉलेज की टीम विजयी रही। खो-खो में बालिका वर्ग में संतोष इंटरनेशनल स्कूल तथा बालक वर्ग में छत्रपति शिवाजी इंटर कॉलेज की टीम ने बाजी मारी। कुश्ती में यश, लवलुश, हर्ष, नितेश, ऋतिक, अभय, नैतिक, उत्कर्ष, अभय शर्मा, पुनीत ने अपने-अपने वर्ग में विजेता बनकर उभरे।
बुलन्दशहर क्षेत्र में न्याय पंचायत स्तरीय सांसद खेल स्पर्धा 2025 का आयोजन
