बुलंदशहर : में स्याना विधानसभा 66 पर SIR और BLA सम्बंधित मीटिग मुख्य अतिथि जनाब जावेद अली ख़ान राज्य सभा सांसद व जिला अध्यक्ष मतलूब अली की मौजूदगी में ,ताहिर अली जी के कार्यालय पर बैठक हुई सादिक़ सैफ़ी के संचालन किया बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि sir फार्म अपने सामने भरवाए जिस तरह इन्होंने बिहार चुनाव मे sir बहाने वोट काटने का काम किया है जिससे बिहार में वोट काटने से जो एनडीए की सरकार बनी है ऐसा ही यह भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश में और अन्य राज्यों में प्रक्रिया कर रही है हमें इन्हें रोकना है और bla लोगों कीबोर्ड बड़वानी है और लोगों के फार्म भरवाने हैं
SIR और BLA सम्बंधित मीटिग बैठक हुई
