बुलंदशहर : में व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान बुलंदशहर के जिला मीडिया प्रभारी युगल गोस्वामी ने साकेत गली कृष्णा नगर स्थित न्यू बाला जी दरबार में स्वामी परम देव जी महाराज के सानिध्य में विधिवत रूप से मंत्र उच्चारण एवं दीप यज्ञ करके मनायाअपना जन्मदिन वरिष्ठ भाजपा नेत्री ठाकुर मंजू सिंह ने युगल गोस्वामी का तिलक करके एवं राधे नाम का अंग वस्त्र पहनाकर एवं गिफ्ट देकर अपनी शुभकामनाएं और शुभ मंगल आशीर्वाद प्रदान किया*।इस शुभ अवसर पर व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान के संगठन मंत्री अमित भारद्वाज, जिला उपाध्यक्ष एवं सिकंदराबाद प्रभारी हरीश अग्रवाल, नगर महामंत्री नीतीश अगरवाल, वी आई पी न्यूज के वरिष्ठ पत्रकार जेपी गुप्ता एवं वरन दूत समाचार पत्र से कैलाश कुमार, समाजसेवी बहन रेखा राघव जी,मालवीय मार्ग अध्यक्ष पंकज शर्मा,महामंत्री नीरज बंसल, जिला उपाध्यक्ष राजेश गुप्ता, नगर संगठन मंत्री डॉक्टर सूर्य प्रताप पिल्ले, जिला मंत्री सुनील प्रधान, ध्रुव शर्मा, संकल्प गोस्वामी, सिद्धांत गोस्वामी सहित अन्य सम्मानित लोगों ने जिला मीडिया प्रभारी युगल गोस्वामी को केक खिलाकर, फूल माला पहना कर,राधे राम का अंग वस्त्र पहनाकर जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं दी।
वी एस एफ एस बुलंद शहर के जिला मीडिया प्रभारी युगल गोस्वामी ने बालाजी दरबार में मनाया अपना जन्मदिन
