बुलन्दशहर : जिले की प्रसिद्ध परम डेरी 25 वर्ष पूर्ण होने पर परम डेयरी में एक भव्य कार्यक्रम आयोजन किया गया जिसमें 25 वर्ष पूर्ण होने पर हवन यज्ञ किया साथी प्रसाद वितरण किया साथी परम डेयरी के तमाम स्टाफ को गिफ्ट देकर परम डेयरी के 25 वर्ष पूर्ण होने की बधाई दी और कहा कि परम डेयरी आगे भी ऐसे ही खूब तरक्की करें हर जगह परम डेयरी का बुलंदियों पर ऊंचा नाम रहे इस मौके पर से आशीष अग्रवालजी.एम.ऑपरेशन ,सुशील सक्सेना जी.एम. सेल्स, प्रियांशु एच.आर. एंड लीगल मैनेजर, नितिन कुमार ए.जी.एम., दीपक कुमार जी.एम. अकाउंट, विष्णु मिश्रा ईं.ए., उमेश कुमार सीनियर मैनेजर, नीरज गर्ग सीनियर अकाउंटेंट मैनेजर, आरपी सिंह प्रोक्योरमेण्ट मैनेजर, शिवकुमार फैक्ट्री मैनेजर,और परम डेरी के कर्मचारी उपस्थित रहे।