बुलंदशहर : में सांसद डा0 भोला सिंह की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक संपन्न हुई।बैठक के दौरान जनपद में संचालित केन्द्रीय व राज्य स्तरीय योजनाओं की समीक्षा करते हुए माननीय सांसद जी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि समिति द्वारा दिए गए निर्देशों का समयांतर्गत अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। विगत बैठक में दिए गए दिशा निर्देशों की अनुपालन आख्या पर भी विस्तार से समीक्षा की गई। साथ ही मा0 जनप्रतिनिधियों द्वारा बैठक में उठाए गए मुद्दों पर संबंधित विभागों की ओर से की गई कार्यवाही पर समीक्षा करते हुए निर्देशित किया गया कि मा0 जनप्रतिनिधियों द्वारा जो भी समस्याएं संज्ञान में लाई जाती हैं उन पर त्वरित कार्यवाही करते हुए अवगत भी कराए। इस समिति के गठन का उद्देश्य सरकार की योजनाओं को ईमानदारी से पात्र लाभार्थियों तक किस प्रकार से पहुंचाया जा सकता है उसके लिए कार्य करना है। धरातल पर योजनाओं, कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में आने वाली समस्याओं को दूर कर सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जाना है। सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि जन समस्याओं का बेहतर निस्तारण सुनिश्चित किया जाये, जिससे लाभार्थीपरक योजनाओं से पात्रों को लाभन्वित किया जा सके।मा0 सांसद महोदय द्वारा केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा संचालित लाभार्थी परक योजनाओं की एक एक कर विस्तृत रूप से समीक्षा की। समीक्षा के दौरान महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, दीन दयाल उपाध्याय अंत्योदय योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण, एकीकृत बिजली विकास योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना, प्रधानमंत्री सड़क योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी/ग्रामीण, राष्ट्रीय ग्रामीण पेय जल कार्यक्रम, दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, अमृत योजना, सर्व शिक्षा अभियान, समेकित बाल विकास सेवाएं, मध्याह्न भोजन योजना, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा की गयी। स्वास्थ्य विभाग में संचालित योजनाओं की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया गया कि कैंप लगाकर लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाया जाए। टीकाकरण, जननी सुरक्षा, गोल्डन कार्ड, प्रधानमंत्री जन आरोग्य उपचारित लाभार्थी, मातृत्व स्वास्थ्य योजना, एंबुलेंस सेवाओं आदि का लाभ लोगों को दिलाया जाए। जनपद में आयुष्मान कार्ड से उपचार के लिए सम्बद्ध अस्पतालों की जांच की जाए की उनके द्वारा मानकों के तहत लाभार्थियों को उपचार दिया जा रहा है। यदि किसी प्रकार की अनियमितता मिलती है तो नियमानुसार कार्यवाही करते हुए अस्पताल की संबद्धता समाप्त की जाए। सभी हेल्थ वेलनेस सेंटर को क्रियाशील कराए। वायरल बुखार से बचाव के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में कैंप लगाकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर उपचार दिया जाए। सीएमओ द्वारा जानकारी दी गई कि जनपद में टीबी की बीमारी से ग्रसित सभी मरीजों के स्वास्थ्य की देखभाल के लिए नरौरा एटॉमिक पावर प्लांट की ओर से गोद लिया गया है। सुकन्या योजना के लिए सभी सरकारी अस्पताल एवं निजी अस्पताल को निर्देशित किया गया कि कन्या के जन्म के समय ही उसका सुकन्या योजना का फॉर्म अनिवार्य रूप से भरा जाएं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए गए कि जनपद के सभी सरकारी स्कूलों में बच्चों के सापेक्ष अध्यापकों की तैनाती सुनिश्चित कराए। प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया गया कि जिन लाभार्थियों द्वारा मकान से नेम प्लेट को हटाया गया है उन्हें चिन्हित करते हुए सुनिश्चित कराए कि सभी घरों पर योजना के संबंध में नेम प्लेट लगी हो। साथ ही ऐसे लाभार्थियों की जांच भी की जाए की वह पात्रता की श्रेणी में है या नहीं। वृद्धावस्था, विधवा, विकलांग पेंशन का लाभ पात्र लाभार्थियों को मिले इसके लिए कैंप लगाकर पात्रों को चिन्हित कर लाभांवित किया जाए। मा0 जनप्रतिनिधियों को भी जानकारी दी जाए। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत सभी पात्र कृषकों को आच्छादित कर योजना का लाभ दिलाये। बैठक में जल जीवन मिशन शहरी एवं ग्रामीण के अन्तर्गत डाली गयी पाइपलाइन के बाद सड़को के रिस्टोरेशन कार्य को पूर्ण गुणवत्ता के साथ न कराये जाने पर नाराजगी जताते हुए शीघ्र सड़को के रिस्टोरेशन कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए। विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि विद्युत से संबंधित समस्याओं को समय से निस्तारण कराए। रोस्टर के अनुसार विद्युत आपूर्ति कराए। बैठक में टूटी हुई सड़कों को गड्ढा मुक्त कराने के साथ हीपरियोजनाओ के शिलान्यास/लोकार्पण में जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करने के निर्देश दिए। सांसद आदर्श ग्राम में मा0 जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित कर भ्रमण भी कराया जाए। बैठक में जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति ने जनपद में संचालित योजनाओं के विषय में जानकारी दी तथा समिति को आश्वस्त किया कि बैठक में दिये गये निर्देशों को समयान्तर्गत अनुपालन सुनिश्चित कराया जायेगा। अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि बैठक में मा0 जनप्रतिनिधियों द्वारा संज्ञान में लाई गई समस्याओं को अगली बैठक से पूर्व निस्तारण कर दिया जाए और निस्तारण रिपोर्ट भी प्रेषित की जाए। बैठक में मा0 अध्यक्ष जिला पंचायत डॉ0 अंतुल तेवतिया, मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती निशा ग्रेवाल, मा0 अध्यक्ष नगर पालिका बुलंदशहर श्रीमती दीप्ति मित्तल सहित मा0 ब्लाक प्रमुख, समिति के नामित सदस्यगण एवं संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
जिला पंचायत सभागार में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक संपन्न हुई।
