बुलंदशहर : में कार्यकर्ताओं से SIR फॉर्म जमा कराने की अपीलखवासपुर: विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत डी एस पब्लिक स्कूल, खवासपुर में सोमवार को मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान-2025 (SIR) की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में क्षेत्रीय विधायक लक्ष्मी राज सिंह ने प्रमुख रूप से भाग लिया और अभियान की सफलता के लिए कार्यकर्ताओं को महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए।विधायक लक्ष्मी राज सिंह ने इस दौरान कहा कि मतदाता सूची का गहन शुद्धिकरण लोकतांत्रिक प्रक्रिया की नींव है और SIR इसे सुनिश्चित करने का सबसे महत्वपूर्ण माध्यम है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से बूथ स्तर पर सक्रियता बढ़ाने तथा यह सुनिश्चित करने का आह्वान किया कि कोई भी योग्य मतदाता सूची में शामिल होने से वंचित न रहे।बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष विकास चौहान, सांसद प्रतिनिधि सुरेशचंद शर्मा, ककोड़ चेयरमैन मोहित सिंघल, सिकंदराबाद चेयरमैन प्रदीप दीक्षित, एवं अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे। नेताओं ने बताया कि यह अभियान मतदाता सूची से त्रुटियों को दूर कर पारदर्शिता सुनिश्चित करेगा।अंत में, विधायक सिंह ने आम जनता से अपील की कि वे राष्ट्र एवं लोकतंत्र को सशक्त बनाने की दिशा में अपनी भूमिका निभाएं और मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) फॉर्म जल्द से जल्द भरकर अपने BLO (बूथ लेवल अधिकारी) के पास जमा कराएं। इस प्रक्रिया की सफलता आगामी चुनावों की निष्पक्षता के लिए अत्यंत आवश्यक है।
क्षेत्रीय विधायक लक्ष्मी राज सिंह ने मतदाता सूची शुद्धिकरण पर दिया जोर
