बुलंदशहर आज जो बहुत लंबे समय से पिछली सरकारों द्वारा बिना इच्छा शक्ति के कारण लटका हुआ था आज मोदी सरकार द्वारा संकल्पित इच्छा शक्ति के कारण इसे नारी शक्ति को बल देते हुए लोकसभा से पास कराने का काम किया।
जब किसी की भी नियत साफ हो तो उसे पार करने में आने वाली रुकावट को बहुत ही आसानी से दूर कर लिया जाता है जैसे आज मोदी जी की साफ और सार्थक नियत के साथ काम करते हैं के कारण इसे पास कराने में कोई दिक्कत नही आ सकी अब 181 महिला सांसद लोकसभा में अपने अपने लोलसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करती दिखाई देंगी आगे भी आपको इस विशेष सत्र में बहुत से बिल और निर्णय जो देश हित में होंगे देखने को मिलेंगे।