बुलंदशहर : नैथला हसनपुर में गांव में सुख शांति बनी रहे इसके लिए चामुंडा मां के हवन और भंडारे का किया गया आयोजन ग्रामीणों के सहयोग से किया गया हवन ग्रामीण हुए शामिल।
गांव नैथला हसनपुर में भादो की तीसरी मंगलवार को हर साल की भांति इस साल भी चामुंडा देवी मां का हवन का आयोजन किया गया। शिवकुमार शर्मा कल्न भोरे ने जानकारी देते हुए बताया कि यह पिछले 100 वर्षों से ज्यादा से परंपरागत तरीके से यह चामुंडा मैया का हवन और भंडारा किया जाता है।
गांव में सुख शांति बनी रहे और जीव जंतुओं में किसी तरह की कोई बीमारी ना आए। जिसके चलते पूरे गांव के सहयोग से शिव प्प्रचीन चौपाल वाले मंदिर में चामुंडा मैया का हवन किया जाता है। जिसमें सभी गांव के लोग हवन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। और उसके बाद गांव की खेड़े की चामुंडा की पूजा की जाती है और कन्या लगूंगा खिलाकर भंडारा किया जाता है। गांव में किसी तरह की अकाल मृत्यु ना हो और सुख की शांति में पूरा गांव रहे।
इस अवसर पर शिवकुमार शर्मा अनुज शर्मा रोहित तिवारी गिरीश फौजी रवि शर्मा अजय शर्मा गुंजन शर्मा हरिकांत शर्मा गुड्डू प्रधान ग्राम प्रधान प्रियंका कौशिक मूल गौतम राजा आदि ग्रामीण के लोगों ने भाग लिया