औरंगाबाद : बुलंदशहर सी बी एस सी के सहयोग से शुक्रवार को के डी सीनियर सेकेंडरी स्कूल लखावटी में एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में आये विभिन्न जिलों के स्कूल शिक्षकों ने छात्रों के मानसिक विकास एवं कल्याण हेतु मंथन किया और अपने सारगर्भित विचार प्रस्तुत किए।कार्यशाला का शुभारंभ आगंतुक अतिथियों मीनाक्षी सरकार,निधि गुलाटी,प्रबंधक अर्पित ठाकुर एवं प्रधानाचार्या विभा शर्मा ने मां सरस्वती के सम्मुख संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर पुष्पार्चन करके किया। अपने संबोधन में विभा शर्मा ने कहा कि हम संवेदनशीलता और समावेशिका को बढ़ावा देकर सभी छात्रों के लिए अधिक सहायक और सशक्त वातावरण बना सकते हैं। आइये हम और आप अपने स्कूल और समुदायों में सकारात्मक प्रभाव डालने का प्रयास करें।विद्यालय की छात्राओं ने अतिथियों का तिलक लगाकर स्वागत सत्कार किया। सरस्वती वंदना, स्वागत गीत प्रस्तुत किया और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिन्हें अतिथियों ने मुक्त कंठ से सराहा।कार्यशाला में बुलंदशहर औरंगाबाद,स्याना, गढ़,हापुड़ नोएडा गाजियाबाद, आदि विभिन्न स्थानों से आए सैकड़ों शिक्षकों ने भाग लिया और छात्रों के मानसिक विकास हेतु तमाम उपाय सुझाए। शिक्षकों ने अपने अनुभवों अंतर्दृष्टि और शैक्षिक परिवेश को साथियों के मध्य साझा किया और बेहतर छात्र कल्याणकारी योजनाओं को रखा। प्रबंधक अर्पित ठाकुर ने आगंतुक अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया और उनका आभार व्यक्त किया।
कार्यशाला में छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य और कल्याण हेतु मंथनके डी सीनियर सेकेंडरी स्कूल लखावटी में हुआ आयोजन
