औरंगाबाद : बुलंदशहर औरंगाबाद पुलिस ने एक पीड़िता की तहरीर पर औरंगाबाद की चेयरमैन के पिता सहित चार लोगों के खिलाफ बलात्कार , जेवरात व नकदी लूटने और मारपीट की संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। मामला दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। सभी नामजद आरोपी फरार बताए गए हैं।कस्बे के मौहल्ला बिलोचान निवासी एक विवाहिता मुस्लिम महिला ने थाने पर दी लिखित तहरीर में कहा है कि वह अपनी बीमार बेटी को देखकर पांच फरवरी 24 को अपने घर वापस लौट रही थी तभी रास्ते में औरंगाबाद पवसरा रोड स्थित बेरियों वाले कब्रिस्तान के पास खड़े चार लोगों ने उसे जबरन पकड़ लिया और खींचते हुए बेरियों वाले बाग में ले गए और उसके साथ बारी बारी से जबरन मूंह काला किया। महिला ने यह भी आरोप लगाया है कि चारों लोगों ने उसके नाज़ुक अंगों से छेड़छाड़ शुरू की और जब उसने ऐतराज़ जताया तो मारपीट कर सोने के टाप्स पायजेब और पांच सौ रुपए नकद छीन लिये। आरोप लगाया गया है कि उसके साथ की दो महिलाओं ने शोर मचाया तो हमलावरों ने जान से मारने की धमकी देते हुए बाद में भुगत लेने की बात कही और भाग खड़े हुए। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने रहीसुद्दीन पुत्र इस्लाम, खालिद पुत्र इस्लाम,चेयरमैन के पिता अब्दुल्ला कुरैशी पुत्र हाजी रसीद कुरैशी एवं आलम के खिलाफ संगीन धाराओं 376 डी,354,354(क)( ख) ,504,506 तथा 392 के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी रामनरायण सिंह ने बताया कि महिला की मैडिकल जांच कराकर मजिस्ट्रेट के सम्मुख बयान कराने की कार्रवाई की जा रही है तदानुसार कठोर कार्रवाई होगी।
औरंगाबाद चेयरमैन के पिता पर बलात्कार का संगीन शर्मनाक आरोप।पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने चेयरमैन पिता सहित चार के खिलाफ किया गैंगरेप मामला दर्ज। जांच पड़ताल जारी
