औरंगाबाद : बुलंदशहर एकादशी के उपलक्ष्य में रविवार की देर शाम राजेन्द्र पंसारी उर्फ मक्खनलाल के मौहल्ला गुलावठी स्थित आवास पर हरी नाम संकीर्तन का आयोजन किया गया। मध्य रात्रि तक चले कार्यक्रम में गायक कलाकारों ने भक्ति गीतों की शानदार प्रस्तुति कर सैकड़ों श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। श्रृद्धालुओं ने भक्ति रस में डूबकर देर तक जमकर गोते लगाये।
श्री श्याम संकीर्तन मंडल के तत्वावधान में आयोजित हरी नाम संकीर्तन का शुभारंभ राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल ने सपत्नीक पूजा अर्चना करके किया। पूजन ठाकुर सुनील सिंह ने संपन्न कराया। तत्पश्चात मंडल के लोकप्रिय स्थानीय गायक कलाकारों ने गणेश वंदना,सरस्वती वंदना, गुरु वंदना, करके भक्ति गीतों की शानदार प्रस्तुति दी। कोमित अग्रवाल, प्रमोद कुमार कल्लू,पवन सैनी, सुरेश चंद्र पंसारी, पुनीत सिंघल निखिल गर्ग, राजेश गोयल, नितिन कुमार, देवेन्द्र, महेश कुमार, कृष्णा, मनोज गर्ग,अनुज सिंघल, सोनू सैनी आदि ने एक के बाद एक भक्ति गीतों की झड़ी लगा दी। भक्ति सागर में गोते लगाते श्रृद्धालुओं ने देर रात तक श्री राधे का गुणगान किया।
आरती उतार कर प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया। संचालन पुनीत सिंघल ने किया। इस अवसर पर प्रमोद कुमार, रौकी सिंघल, शुभम सिंघल, शिवम गर्ग, अमन गर्ग , मुकेश सिंघल, डब्बू सर्राफ, संतोष गर्ग, मंगलसेन शर्मा, पंकज अग्रवाल, अभिषेक, सतीश सिंघल, सुशील ठाकुर, अभिराज ठाकुर,काव्य सिंघल, आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
राधा नाम संकीर्तन में बही भक्ति रस की बयारझूम उठे श्रृद्धालु, खूब लगाए गोते।
