बुलंदशहर : में आज एक शाम खाटू वालों के नाम से श्री श्याम संकीर्तन मंडल ने कार्यक्रम का आयोजन किया यह कार्यक्रम गुप्ता बेकरी पर किया गया जिसमें गुड़गान कता श्री दाऊजी जागरण मंडल एवं आशा चौधरी भावना सिंह नरेंद्र चौहान राजस्थानी आदि लोगों ने श्री खाटू श्याम के भजनों से भक्तों को झूठ उठने पर मजबूर किया और भक्त जमकर भजनों के साथ खूब झूम उठे और खाटू श्यामके जयकारे लगाते हुए नाचते रहे गेट रहे इस कार्यक्रम में कविंद्र उपाध्यक्ष जिला महामंत्री भाजपा पिछड़ा मोर्चा लव गुप्ता युवा भाजपा नेता गुप्ता बेकरी वितेश चौहान सभासद प्रशांत भूपेंद्र लोधी जितेंद्र शर्मा राहुल कुमार नवीन कुमार सनोज कुमार तमाम लोग मौजूद रहे
श्री श्याम संकीर्तन का कार्यक्रम आयोजित किया गया
