सिकंदराबाद : सिकंदराबाद विधानसभा के ग्राम अलीपुर में सडक, नालीया, शौचालय, शमशान व पुस्तकालय के निर्माण के कार्य का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक लक्ष्मीराज सिंह जी ने किया। इस अवसर पर विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने कहा कि सरकार प्रदेश के चहुंमुखी विकास के लिए कार्य कर रही है और सिकन्द्राबाद विधानसभा के विकास के प्रति वे पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।उन्होंने कहा कि उनका प्रयास रहा है कि सिकन्द्राबाद विधानसभा की जनता की मूलभूत समस्याओं का निदान हो। इसके लिए वे यहाँ की जनता की समस्याओं को विधान सभा के माध्यम से सरकार के संज्ञान में लाकर इसके समाधान का अनवरत प्रयास करते हैं।विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने बताया कि जरूरतमंद बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए सभी विषयों व पाठ्य सामग्री उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से आधुनिक निश्शुल्क पुस्तकालय का निर्माण किया गया है। उन्होंने सक्षम एवं सफल हो चुके युवाओं से बच्चों की पढ़ाई के लिए जगह-जगह पुस्तकालय की स्थापना कराने की अपील की।इस अवसर पर ग्रामीणों ने विधायक लक्ष्मीराज सिंह जी का आभार व्यक्त किया और कहा कि उनके प्रयासों से गांव का विकास हो रहा है।इन विकास कार्यों की लागत लगभग पुस्तकालय व शौचालय के लिए 26.83 लाख, नालीया के लिए 26 लाख, शमशान के लिए 26 लाख और सडक के लिए 8 लाख रुपये है।
विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने किया विकास कार्यों का शुभारंभ
