सांसद खेल महोत्सव में नेशन पब्लिक स्कूल का जलवा दौड़,खो खो में अव्वल, कबड्डी में सर्व हितकारी विजेता

औरंगाबाद : बुलंदशहर नेशन पब्लिक स्कूल में शनिवार को सांसद खेल महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। खेल कूद की विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। दौड़ और खो-खो में नेशन पब्लिक स्कूल के बच्चों ने बाजी मारी जबकि कबड्डी में सर्व हितकारी इंटर कालेज की टीम विजेता रही।महोत्सव का शुभारंभ ब्लाक लखावटी प्रमुख ईश्वर पहलवान एडवोकेट ने बतौर मुख्य अतिथि मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर पुष्पार्चन करके एवं फीता काट कर किया।जयप्रकाश शर्मा जिला संयोजक विशिष्ट अतिथि रहे। आयोजकों ने प्रबंधक अंकुर अग्रवाल एडवोकेट की अगुवाई में आगंतुक अतिथियों का माल्यार्पण कर पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत सत्कार किया। अतिथियों के सम्मान में स्कूल की छात्राओं ने सरस्वती वंदना कर स्वागत गीत प्रस्तुत किया। अपने संबोधन में ब्लाक प्रमुख ईश्वर पहलवान एडवोकेट ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी एवं प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ जी ने खेलों को बढ़ावा देने और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने हेतु तमाम योजनाएं चलाई हुई हैं। देश के महिला और पुरुष खिलाड़ी विश्व भर में देश का नाम रोशन कर रहे हैं। महिला क्रिकेट में विश्व कप जीत कर महिला खिलाडियों ने देश के गौरव में चार चांद लगा दिए। खेल हमारे जीवन में ऊर्जा और उत्साह उमंग भरते हैं और खेलों से आत्मविश्वास में वृद्धि होती है। शिक्षा के साथ साथ खेलों में भाग ले कर स्वस्थ बनें सुखी बनें। प्रतियोगिता में नेशन पब्लिक स्कूल के अलावा सर्वहितकारी इंटर कालेज, राजकीय कन्या इंटर कालेज सरस्वती शिशु मंदिर विवेकानंद स्कूल की टीमें भी भाग लेने आईं।100 मीटर दौड़ में नेशन पब्लिक स्कूल के भाग्य चौधरी प्रथम और नयाब द्वितीय स्थान पर रहे।200 मीटर दौड़ में इसी स्कूल के मौहम्मद रिहान अव्वल रहे।100 मीटर बालिका वर्ग में नेशन पब्लिक स्कूल की सौफिया और 200 मीटर दौड़ में सृष्टि ने बाजी मारी। कबड्डी प्रतियोगिता में सर्व हितकारी इंटर कालेज की टीम विजेता रही।खो खो में राजकीय बालिका इंटर कालेज ने सीनियर वर्ग में और जूनियर वर्ग में नेशन पब्लिक स्कूल की टीमें अव्वल रहीं।विजेता खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि द्वारा प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।प्रधानाचार्या प्रिया अग्रवाल ने आगंतुक अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। तमाम स्टाफ ने प्रतियोगिता संचालन में सहयोग किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *