अपना शहर

सतीश कुमार पुरी बने अहमदगढ़ थाना प्रभारी संभाला कार्यभार।

अपराधियों को थाना क्षेत्र में नही पनपने दिया जायेगा थाना क्षेत्र में अवैध कार्य करें बंद अन्यथा जेल जाने को रहे तैयार अपराधियों को दिलाऊंगा सजा तो पीड़ित को दिलाऊंगा न्याय पीड़ित के लिए थाने में 24 घन्टे सेवा में रहूंगा तत्पर

बुलंदशहर : नवांगत अहमदगढ़ थाना प्रभारी सतीश कुमार पुरी ने संभाला अहमदगढ़ थाने का चार्ज उसके बाद पुलिस स्टाफ के साथ की बैठक तथा क्षेत्र में किया भृमण थाना क्षेत्र के गणमान्य लोगों के साथ भी किया परिचय प्राप्त वही थाना प्रभारी ने बताया है।

अपराधी अपराध छोड़ें अथवा मेरा थाना क्षेत्र अन्यथा सख्त कार्रवाई कर भेजूंगा जेल अपराधी को किसी भी कीमत पर नहीं बक्शा जायेगा थाने पर दलालों का प्रवेश रहेगा वर्जित पीड़ित के लिए अहमदगढ़ थाना पुलिस 24 घंटे सेवा में रहेगी तत्पर फरियादी को इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं है।

सीधा मेरे कार्यालय में आकर मुझसे संपर्क करें थाने में भी लापरवाह स्टाफ को भी हिदायत दी है कि किसी भी पीड़ित व्यक्ति को थाने में आने पर उसकी तुरंत सुनवाई कर तत्काल कार्रवाई अमल में लाई जाए अन्यथा मुझे शिकायत मिली तो स्टाफ के खिलाफ भी कार्रवाई करूंगा वहीं थाना प्रभारी ने कड़े तेवरों के साथ बुधवार को अपना कार्यभार संभाला उसके बाद गुरुवार शाम को अहमदगढ़ कस्बा सहित थाना क्षेत्र में पुलिस बल के साथ पैदल गस्त किया गया।

थाना क्षेत्र में अवैध कार्य करने वालों को नहीं बख्शा जाएगा जुआ सट्टा खनन चोरी आदि करने वालों को क्षेत्र में नहीं पनपने दिया जाएगा।

Loading

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *