बुलंदशहर : एसआईआर को लेकर जिला कांग्रेस कार्यालय पर विधानसभाओं के प्रदेश नेतृत्व द्वारा बनाए गए कॉर्डिनेटरों की बैठक जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि जिले की सभी विधानसभाओं में दो दिन के भीतर प्रत्येक बूथ पर बीएलए-2 की नियुक्ति सुनिश्चित की जाएगी । साथ ही एसआईआर के मुद्दे पर आमजन को जागरूक करने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर जनसंपर्क करेंगे। जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं को प्रदेश नेतृत्व द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत बनाना है। उन्होंने कहा कि एसआईआर का सच जनता तक पहुंचाना हर कार्यकर्ता का दायित्व है। प्रत्येक बूथ पर आगामी दो दिन में बूथ अध्यक्षों की नियुक्ति हो जाएगी । उन्होंंने बीएलओ द्वारा कई जगह अभी तक परफॉर्मा न बांटने पर चिंता व्यक्त की और एडीएम से मिलकर तत्काल एसआईआर में तेजी लाने की मांग की।बैठक में सभी विधानसभा कॉर्डिनेटरों ने अपने-अपने क्षेत्रों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की और आगामी रणनीति पर विस्तार से चर्चा की। पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश भाटी, सुभाष गांधी ने कहा कि निष्पक्ष और सही एसआईआर कराना प्रत्येक कांग्रेसी की जिम्मेदारी है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान, पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश भाटी, सुभाष गांधी, पूर्व विधायक नरेंद्र कुमार, प्रशांत बाल्मिकी, वीरेंद्र शर्मा, साजिद चौधरी, मनीष चतुर्वेदी, अनिल शर्मा, शहर अध्यक्ष रवि लोधी, शिवकुमार शर्मा, ज्ञानेंद्र राघव, शकील अहमद, नईम मंसूरी, आशु कुरैशी, डॉ इरफान, मुकेश रजक, देशदीपक भारद्वाज, राजपाल चौधरी, कुंवर आदिल, मस्ते हसन, सचिन शर्मा आदि मौजूद रहे ।
एसआईआर की निगरानी करें कांग्रेस कार्यकर्ता, लोगों को करेंगे जागरूक
