अपना शहर

कलैक्ट्रेट सभागार में विशेष जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुई।

बुलन्दशहर : 11.09.2023/ आज कलेक्ट्रेट सभागार में मा0 सांसद डा0 भोला सिंह की अध्यक्षता में विशेष जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक में अग्रणी जिला प्रबन्धक श्री अभिषेक कुमार गुप्ता द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में वित्तीय वर्ष 2023- 24 में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के अन्तर्गत 62 लक्ष्य के सापेक्ष 55, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना के अन्तर्गत 12 लक्ष्य के सापेक्ष 3, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत 122 लक्ष्य के सापेक्ष 3, एक जनपद एक उत्पाद योजना के अन्तर्गत 115 लक्ष्य के सापेक्ष 10, किसान क्रेडिट कार्ड के अंर्तगत 12541, तथा प्रधानमंत्री स्वनिधि आत्मनिर्भर योजना के अन्तर्गत 1066 पत्रों को ऋण वितरण किया जा चुका है।

साथ ही उन्होंने यह भी अवगत कराया कि स्वयं सहायता समूह-बैंक लिकेज-एनआरएलएम योजनांतर्गत 4899 लक्ष्य के सापेक्ष 3037 समूहों का गठन किया जा चुका है और 1185 समूहों के बचत खाते खोले जा चुके हैं, जून तिमाही 2023 में प्रधानमंत्री जनधन योजना के अन्तर्गत 12389 खाते, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अन्तर्गत 60709 बीमें, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना अंतर्गत 11980 बीमे तथा फसल बीमा योजना अंतर्गत खरीफ फसल का 27047 कृषकों का बीमा किया जा चुका है।

बैठक में मा0 सांसद भोला सिंह जी ने केन्द्र व प्रदेश सरकार से संचालित बैंकों से सम्बन्धित जनकल्याणकारी ऋण योजनाओं का लाभ लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत दिए जाने हेतु सम्बन्धित बैंक अधिकारियों को निर्देशित किया और उन्होंने कहा कि रोजगार योजना से आमजनमानस का विकास होगा, जब आमजनमानस का विकास होगा तब देश का विकास होगा, देश के विकास की भागीदारी में आमजनमनस का सहयोग कर, आप भी देश की विकास में भागीदार बन सकते हैं।

इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री चन्द्र प्रकाश सिंह ने बैंक में आने वाले ग्राहकों का सहयोग प्रदान करने तथा प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण को बैंक अधिकारियों को निर्देशित किया।

इस अवसर पर मा0 विधायक श्री लक्ष्मीराज सिंह मुख्य विकास अधिकारी श्री कुलदीप मीना तथा जिला विद्यालय निरीक्षक श्री एस के ओझा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Loading

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *