सीडीओ से मिले कांग्रेस जिलाध्यक्ष, मॉडल गांवों की बदहाल स्थिति पर जताई चिंता

बुलंदशहर : जिले में मॉडल गांवों की बदहाल स्थिति पर कांग्रेस ने चिंता व्यक्त की है और सीडीओ से शिकायत कर विशेष टीम बनाकर कार्यवाही की मांग की है। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट जियाउर्रहमान ने मुख्य विकास अधिकारी निशा ग्रेवाल से मुलाकात की और गांवों की बदहाल स्थिति पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए ज्ञापन सौंपा। सीडीओ ने प्रभावी कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है कांग्रेस ने ज्ञापन में कहा कि जिला प्रशासन द्वारा 1151 गांवों को मॉडल गांव घोषित किया गया है, लेकिन अधिकांश गांवों की स्थिति मॉडल गांव के तय मानकों के विपरीत है। गांवों में सफाई व्यवस्था बदहाल है, सड़कों की स्थिति जर्जर, और शौचालय एवं पॉलीथिन मुक्त गांव के दावे कागजों तक सीमित हैं।कांग्रेस जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान ने कहा कि शासन द्वारा मॉडल गांव के लिए खुले में शौच से मुक्ति, स्वच्छ जल की उपलब्धता, कूड़ा प्रबंधन, गोबर के लिए कम्पोस्ट गड्ढे, सड़क संपर्क, सोलर लाइट, बैंक, स्कूल और पोस्ट ऑफिस जैसी बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करने के मानक तय किए गए हैं, लेकिन जमीनी हकीकत इसके उलट है। कांग्रेस ने घोषित मॉडल गांवों का विशेष सर्वे कराने और मानकों के अनुसार सुधार कार्य सुनिश्चित कराने की मांग की है। साथ ही बिना मानक पूरे किए मॉडल गांव घोषित करने वाले जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग की है। कांग्रेस ने जिले के सभी गांवों में सफाई व्यवस्था और मच्छरनाशी दवा का छिड़काव नियमित रूप से कराने की भी मांग की है।जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जनता से जुड़े मुद्दों पर लगातार आवाज उठाती रहेगी और जिले के गांवों को वास्तव में मॉडल बनाने के लिए हर स्तर पर संघर्ष करेगी।इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष सुभाष गांधी, प्रशांत बाल्मिकी, मनीष चतुर्वेदी, नईम मंसूरी, देशदीपक भारद्वाज, कुंवर आदिल, सचिन वशिष्ठ, सुरेंद्र उपाध्याय, नवेद, अरफात अली आदि मौजूद रहे ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *