मतदाता गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत मंडल कार्यशालाओं का आयोजन

बुलंदशहर : जनपद की सभी विधानसभाओं के अंतर्गत “मतदाता गहन पुनरीक्षण अभियान” के तहत विभिन्न मंडलों पर कार्यशालाओं का सफल आयोजन किया गया।जिला अध्यक्ष विकास चौहान ने मुडांखेड़ा मंडल के ग्राम नगला मोइनुद्दीन व जवां मंडल के ग्राम शाहपुर कला में आयोजित कार्यशालाओं में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।उन्होंने कहा कि मतदाता सूची लोकतंत्र की नींव है। यह अभियान संगठन को बूथ स्तर तक सशक्त बनाने और नए मतदाताओं को जोड़ने का अवसर है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि हर घर जाकर मतदाता सूची को त्रुटिरहित बनाएं और छूटे हुए नाम जोड़े।कार्यक्रम में मंडल प्रभारी कदीम आलम, मंडल अध्यक्ष नरेश सोलंकी, पुष्पेंद्र माचढ़ सहित पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *