बुलंदशहर : में आज दिनांक 16.10.25 राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय महासचिव संगठन त्रिलोक त्यागी जी का जनपद बुलंदशहर में आगमन हुआ। जिला कार्यालय राष्ट्रीय लोकदल बुलंदशहर पर पहुंचे जहां पर पत्रकार वार्ता को संबोधित किया । राष्ट्रीय संगठन महासचिव त्रिलोक त्यागी ने कहा कि राष्ट्रीय लोक दल सर्व समाज की पार्टी है राष्ट्रीय लोकदल पार्टी में सभी समाज के लोगों को सम्मान मिलता है राष्ट्रीय लोकदल पार्टी बड़े स्तर पर सदस्यता अभियान चला रही है और पार्टी से युवाओं को जोड़ रही,उन्होंने कहा कि माननीय जयंत चौधरी जी किसानों, मजदूरों युवाओं के नेता है जो गरीब किसान मजदूर युवाओं और छात्रों की आवाज बुलंद करते हैं माननीय जयंत चौधरी जी भारत सरकार में कौशल विकास मंत्रालय से युवाओं व बेरोजगारों को रोजगार दिलाने का काम कर रहे हैं,राष्ट्रीय संगठन महासचिव त्रिलोक त्यागी जी ने कहा कि पार्टी में निष्क्रिय पदाधिकारी की जगह पर सक्रिय कार्यकर्ताओं को तरजीह दी जाएगी,उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल पार्टी हमेशा किसान मजदूर हितेशी रही है, जयंत चौधरी जी सरकार में रहकर किसान मजदूर युवाओं के हित में कार्य कर रहे हैं।राष्ट्रीय लोकदल पार्टी नौजवानों के हित के लिए हर संभव आवाज़ उठाती है और उनके हित में कार्य करती है इस अवसर पर जिला अध्यक्ष पंकज प्रधान, ब्लॉक प्रमुख पति यूनुस खान,अरूण चौधरी, चौधरी गजेंद्र सिंह,राजीव चौधरी श्रीपाल सिंह, जिला संयोजक डॉ कुंवरवीर सिंह ,पंडित मुकेश प्रमुख, , प्रियंका अत्री जी,युवा जिला अध्यक्ष राहुल गुर्जर , सुशील गुर्जर,सुनील चरोरा विकास चौधरी उम्मेद अली मोहित सिरोही उत्तम चौधरी विकास राकेश अर्जुन सिंह,मुकेश शर्मा रोहित , जुबैर अली दिग्विजय सिंह , भूपेंद्र , आकाश, जावेद गाजी , हनीफ प्रधान, जाकिर प्रधान, राजू गौतम ,आदि काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
राष्ट्रीय लोकदल सर्व समाज की पार्टी, युवाओं को रालोद पार्टी से जुड़ने का आह्वान , त्रिलोक त्यागी राष्ट्रीय महासचिव संगठन राष्ट्रीय लोकदल
