पति पत्नी का अटूट प्रेम विश्वास समर्पण का प्रतीक करवा चौथ का पर्व हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया

पति की लंबी उम्र की पत्नियों ने की कामना श्रद्धा भाव से मना करवा चौथ का पर्व

रामघाट : बुलंदशहर सुहागिन महिलाओं ने अपने पतियों की लंबी उम्र की कामना को लेकर करवा चौथ का व्रत रखकर चंद्रमा के दर्शन कर धूमधाम से मनाई करवा चौथ आपको बता दें थाना रामघाट क्षेत्र के ग्राम जरगवां रामघाट चिरौरी गंगागढ़ धारकपुर आदि स्थानों पर गत वर्षो की भांति अपने पति के सुहाग की रक्षा के लिए लंबी उम्र सुख समृद्धि सुहागिन पत्नियों ने करवा चौथ का व्रत रखा और श्रद्धा भाव सुहागिन पत्नियों ने करवा चौथ पर्व धूमधाम से मनाया गया महिलाएं पूरे दिन व्रत में रहते हुए पूरे दिन तैयारी करती रही शाम को सौलह श्रंगार कर संध्याकालीन की बेला में चंद्रमा को अर्घ्य देकर सुहागिन महिलाओं ने अपने पतियों का मुंह चलनी में देखकर पतियों के माथे पर तिलक करके पूजा अर्चना कर चरण स्पर्श कर पतियों का आर्शीवाद प्राप्त किया पतियों ने अपनी अपनी पत्नियों का साथ देते हुए अपने हाथों से जल पिलाकर व्रत खुलवाया इस मौके पर पतियों ने अपनी अपनी पत्नियों को सोने चांदी के बने आभूषण सहित अन्य वस्त्र आदि गिफ्ट भेंट किए यह करवा चौथ का व्रत का अपने आप में एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है इस पर्व से पति पत्नियों में तो प्रेम भाव का महत्व और अधिक बढ़ जाता है पूरे दिन व्रत रखने के बाद शाम को तरह तरह के खीर पूड़ी कचौड़ी पकोड़ी आदि बनाए गए व्यंजनों को बड़े उत्साह के साथ बैठकर खाते हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *