बुलंदशहर : सदर तहसील क्षेत्र के ग्राम नैथला हसनपुर में चल रहे रामलीला मंचन में मेघनाथ और लक्ष्मण के युद्ध का महत्वपूर्ण दृश्य दिखाया गया। इस दौरान मेघनाथ के शक्ति बाण से लक्ष्मण मूर्छित हो गए, जिसके बाद हनुमान संजीवनी बूटी लेने निकले।मंचन की शुरुआत राम दरबार से हुई, जहां भगवान विष्णु की आरती की गई। इसके बाद वानर सेना, भगवान राम, लक्ष्मण और हनुमान लंका पहुंचे और रावण को युद्ध के लिए ललकारा। युद्ध के दौरान लक्ष्मण और मेघनाथ के बीच भीषण संग्राम हुआ।मेघनाथ के शक्ति बाण से लक्ष्मण मूर्छित हो गए। हनुमान लंका से वैद्य सुषेण को लेकर आए, जिन्होंने संजीवनी बूटी लाने का सुझाव दिया। वैद्य के निर्देश पर हनुमान संजीवनी बूटी लाने के लिए निकले।रास्ते में हनुमान का भरत से संवाद भी हुआ। हनुमान संजीवनी बूटी लेकर लौटे, जिससे लक्ष्मण को पुनर्जीवित किया गया।रामलीला कमेटी के अध्यक्ष शिवकुमार शर्मा ने बताया कि इस मंचन को देखने के लिए आसपास के क्षेत्रों से भारी संख्या में लोग आते हैं। उन्होंने पुलिस प्रशासन के सहयोग की भी सराहना की।
रामलीला मंचन में मेघनाथ और लक्ष्मण के युद्ध का महत्वपूर्ण दृश्य दिखाया गया
