बुलंदशहर : आज़ाद पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने एक बार फिर जनपद का नाम रोशन किया है। अंडर-19 एयर पिस्टल सीबीएसई राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप में विद्यालय के होनहार छात्रों ने कांस्य पदक हासिल कर स्कूल और जिले को गौरवान्वित किया।विद्यालय के कक्षा-11 के छात्र हर्षवर्धन, कक्षा-10 के रचित चौधरी और कक्षा-12 के सक्षम चौधरी ने टीम इवेंट में शानदार प्रदर्शन कर यह उपलब्धि प्राप्त की।इस अवसर पर विद्यालय परिसर में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के चेयरमैन वासिक आज़ाद ने विजेता छात्रों को ₹5100/- का चेक, स्मृति चिन्ह और मिठाई भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने छात्रों की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह उपलब्धि उनके कठोर परिश्रम, अनुशासन और आत्मविश्वास का परिणाम है।विद्यालय की प्रधानाचार्या शिल्पी सिंह ने कहा कि यह सफलता न केवल छात्रों के परिश्रम का परिचायक है, बल्कि विद्यालय की उत्कृष्ट शिक्षण परंपरा का भी प्रतीक है। उन्होंने विजेताओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं और अन्य विद्यार्थियों को उनसे प्रेरणा लेने का आह्वान किया।सम्मान समारोह के दौरान विद्यालय परिसर में हर्षोल्लास का वातावरण रहा।
आज़ाद पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप में जीता कांस्य पदक चेयरमैन ने किया सम्मानित
