कांग्रेस ने जयंती पर याद किए महात्मा गांधी और लालबहादुर शास्त्री
बुलंदशहर : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा जिला कांग्रेस कार्यालय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया और श्रद्धांजलि अर्पित की गई। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी द्वारा देश के लिए किए गए कार्यों पर चर्चा की और नफरत के खिलाफ एकजुट होकर लड़ने का संकल्प लिया। कांग्रेसियों ने महात्मा गांधी के विचारों को जीवन में अपनाने और धार्मिक व जातिगत भेदभाव के खिलाफ मिलकर लड़ने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत गांधी जी एवं शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर की गई।
कांग्रेस के जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान एडवोकेट ने कहा कि गांधी जी द्वारा दिखाया गया सत्य और अहिंसा का मार्ग तथा शास्त्री जी का “जय जवान, जय किसान” का नारा आज की राजनीति और समाज के लिए अत्यंत प्रासंगिक है। महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के आदर्श हमें राष्ट्रहित में संघर्ष करने की प्रेरणा देते हैं। उनके दिखाए मार्ग पर चलना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता की हत्या करने वाला नाथूराम गोडसे देश का पहला आतंकी था। उन्होंने कहा कि आज भी गांधीवादी विचारधारा के खिलाफ गोडसे की विचारधारा वाले लोग काम कर रहे हैं, ऐसे लोगों से सावधान रहना है। उन्होंने कहा कि गांधीवादी विचारधारा भारत की आत्मा है।
पूर्व जिलाध्यक्ष सुभाष गांधी, नरेंद्र चौधरी, अनिल शर्मा और प्रशांत बाल्मिकी ने कहा कि गांधी-शास्त्री के आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाएंगे। नफरत के खिलाफ मोहब्बत की अलख जगाएंगे।
पूर्व मंत्री हर्षवर्धन बाल्मिकी, कोषाध्यक्ष मनीष चतुर्वेदी और साजिद गाजी, नईम मंसूरी ने कहा कि आज सभी को एकजुट होकर देशविरोधी ताकतों से लड़ने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि संगठन समाज में भाईचारे, अहिंसा और किसानों-मजदूरों के हक की लड़ाई को लगातार मजबूत करेगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान ने की और संचालन कोषाध्यक्ष मनीष चतुर्वेदी ने किया। इस अवसर जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान, प्रशांत बाल्मिकी, सुभाष गांधी, किशन चौधरी, नरेंद्र चौधरी, हर्षवर्धन बाल्मिकी, शकील अहमद, नईम मंसूरी, साजिद गाजी, आदर्श देव शर्मा, मनीष चतुर्वेदी, अनिल शर्मा, आशु कुरैशी, डॉ एसडी शर्मा, देश दीपक भारद्वाज, सलीमुद्दीन गौहर, सादिक सैफी, एसपी सिंह राजौरा, खुशनसीब चौधरी, विमलेश बाल्मिकी, आरिफ कुरैशी, शोएब खान, रामकिशन, राजेंद्र कुमार, सचिन वशिष्ठ, इस्लामुद्दीन सैफी, सुरेंद्र उपाध्याय, कासिम खान आदि मौजूद रहे।