बुलंदशहर : में 27 सितम्बर 2025, द ग्लोबल स्कूल में शनिवार को पुरस्कार वितरण समारोह तथा शिक्षक कवि सम्मेलन का भव्य आयोजन हुआ। यह कार्यक्रम हिंदी सप्ताह के अंतर्गत आयोजित किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं — चित्रकला, निबंध, वाद-विवाद और कविता — में बढ़-चढ़कर भाग लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ परंपरानुसार दीप प्रज्वलन से हुआ। दीप प्रज्वलन की परंपरा का निर्वहन विद्यालय की अधिष्ठाता डॉ. अर्चना सिंह, प्राचार्या डॉ. सुचित्रा शर्मा, कॉर्डिनेटर ललित भाटी, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष विपुल मिश्रा तथा कॉर्डिनेटर संगीता अहलावत ने किया। इसके पश्चात विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत हिंदी भाषा गीत ने सभी का मन मोह लिया। मंच संचालन का दायित्व संगीता अहलावत ने निभाया।
प्रतियोगिताओं के विजेताओं में आयुष पांडेय, शुभिग्या, दिया, वाणी, कलश, वंशिका, शालिनी , भूमि आदि प्रमुख रहे। सभी विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए।
पुरस्कार वितरण के उपरांत आयोजित शिक्षक कवि सम्मेलन में प्राचार्या डॉ. सुचित्रा शर्मा की कविता ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। शिक्षकों अनोखी, संगीता अहलावत, प्रदीप सहित अन्य रचनाकारों ने अपनी कविताओं से सभी को भावविभोर किया।
कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय की निदेशिका डॉ. अर्चना सिंह ने हिंदी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि “हमें अपनी मातृभाषा का सदैव सम्मान करना चाहिए और हिंदी के प्रचार-प्रसार में सक्रिय रहना चाहिए।
अंत में सांस्कृतिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष विपुल मिश्रा ने निर्णायक मंडल (हेमलता वर्मा, ललित भाटी, प्रदीप) का आभार व्यक्त किया तथा सभी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई दी l