औरंगाबाद : बुलंदशहर राजेन्द्र अग्रवाल एन पी एस पब्लिक स्कूल में बुधवार को ईद मिलन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंधक अंकुर अग्रवाल एडवोकेट ने मां सरस्वती और मां भारती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर पुष्पार्चन करके किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि देश और समाज की उन्नति के लिए सामाजिक सद्भाव और भाई चारा बहुत आवश्यक है। हम सभी को मिलजुल कर सामाजिक एकता का परिचय देना चाहिए।प्रधानाचार्या प्रिया अग्रवाल ने बताया कि हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई सभी भाई भाई हैं। जाति पाती से बढ़कर इंसानियत सबसे बड़ा धर्म है। उन्होंने कहा कि *जिस दिन अंतर बंद हो जायेगा पूजा और अजान में**उस दिन सच्चा स्वर्ग बनेगा अपने हिंदुस्तान में*बच्चों ने विभिन्न लघु नाटिकाओं और कविता आदि के माध्यम से भाई चारे और सामाजिक एकता का संदेश दिया। बच्चों की मनोहारी प्रस्तुति का सभी ने हर्ष ध्वनि से स्वागत किया। और उत्साह वर्धन किया।कार्यक्रम संयोजक संजू शर्मा ने आगंतुक अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए ईद का त्यौहार मिलजुलकर मनाने का आग्रह किया। बच्चों ने गले लगकर एक दूसरे को ईद मुबारक कहा।

Spread the love