बुलंदशहर : में सावन माह के प्रथम सोमवार के शुभ अवसर पर व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान भूड इकाई के प्रेम माहेश्वरी के द्वारा अपने निज प्रतिष्ठान माहेश्वरी साड़ी शोरूम ,निकट नुमाइश फ्लाई ओवर, पर भगवान शिव शंकर भोलेनाथ के भंडारे का आयोजन किया गया, भंडारे में व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान बुलंदशहर के जिला मीडिया प्रभारी युगल गोस्वामी, सदस्य राजू चड्ढा ,अमित भारद्वाज, पत्रकार जेपी गुप्ता ने पहुंचकर श्री महाकाल बाबा का आशीर्वाद प्राप्त कर भोजन प्रसाद ग्रहण किया, इस अवसर पर पंकज वर्मा ,प्रशांत महेश्वरी, मुकेश प्रधान,पुनीत महेश्वरी ,सतीश सैनिटरी सहित सैकड़ो महिला, पुरुष भक्तजनों ने प्रसाद ग्रहण कर बाबा भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त किया।
व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान भूड इकाई द्वारा श्री महाकाल बाबा के भंडारे का आयोजन
