बुलंदशहर (गुल टाइम्स): जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह के आदेशों के अनुपालन में मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत इंदिरा गांधी कन्या इंटर कॉलेज सियाना मैं छात्र-छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई।
युवा ,महिला, पुरुष व दिव्यांग मतदाताओं को अपना वोट बनवाने के लिए प्रेरित किया गया।
जनपद में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए नियमित रूप से स्वीप की गतिविधियां संचालित की जा रही हैं ताकि कोई भी नया मतदाता मतदान से वंचित ना रहे।
आज जागरूकता रैली से यह आह्वान किया गया दिनांक 1 जनवरी 2022 के आधार पर 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवा महिला पुरुष व दिव्यांग सभी अपना वोट अवश्य बनवाएं तथा अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।
निर्वाचक नामावली में छुटे मतदाता अपने बीएलओ से संपर्क स्थापित करें अथवा ऑनलाइन या मोबाइल ऐप के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कराएं।