बुलंदशहर: 23 दिसंबर को किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह की जयंती को लेकर राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ता अलग-अलग स्थान पर कर रहे गोष्ठी का आयोजन जिसके चलते पूर्व विधानसभा प्रत्याशी एवं ब्लाक प्रमुख हाजी यूनुस के आवास पर जिला अध्यक्ष पंकज प्रधान के नेतृत्व में युवा जिला अध्यक्ष माजिद गाजी के संचालन में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।
राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार चौधरी जयंत सिंह के आदेशानुसार पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह के जन्म दिन 23 दिसंबर के उपलक्ष्य में आज ब्लॉक प्रमुख हाजी यूनुस के आवास पर किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें पार्टी के युवा नेताओं ने चौधरी साहब के जीवन और उनके द्वारा किसानों के हित में किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला