बुलंदशहर : में अंसारी रोड मार्केट स्थित मेनका साड़ी शोरूम शोरूम पर व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान बुलंदशहर इकाई की सभा का आयोजन जिला महामंत्री अनुज अग्रवाल सर्राफ की अध्यक्षता में किया गया, कार्यक्रम संयोजक अशोक मित्तल, मुख्य वक्ता प्रदेश महामंत्री अनिल देशभक्त ,कार्यक्रम प्रभारी दुर्गेश गोयल ,सुयश देशभक्त, मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष रविंद्र गोयल ,नगर अध्यक्ष सर्वेश गुप्ता ,कार्यक्रम व्यवस्थापक जिला मीडिया प्रभारी युगल गोस्वामी, जिला कार्यकारी अध्यक्ष पवन मित्तल, नगर महामंत्री नीतीश अग्रवाल, कार्यक्रम संचालक लोकसभा अध्यक्ष प्रियम प्रेम, सिकंदराबाद प्रभारी हरीश अग्रवाल रहे मीटिंग को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता प्रदेश महामंत्री अनिल देशभक्त ने सभी उपस्थित व्यापारियों को 7 जुलाई 2025 ,दिन सोमवार, समय 4:30 बजे ,स्थान ट्रिपल आर रामा रेजिडेंसी सियाना रोड पर हो रहे व्यापारी सुरक्षा महासम्मेलन के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए सभी को सम्मेलन में आने का सादर निमंत्रण दिया और अंसारी रोड मार्केट अध्यक्ष सुयश देशभक्त को व्यापारी महासम्मेलन में 150 व्यापारियों के साथ पहुंचने का लक्ष्य दिया, व्यापारी महासम्मेलन में मैंगो पार्टी एवं साउथ इंडियन डिश , छोले भटूरे,जलेबी, रबड़ी,जामुन तथा अन्य व्यंजन की आप लोगों के लिए व्यवस्था की गई है
व्यापारी सुरक्षा फॉर्म अंसारी रोड इकाई मीटिंग हुई संपन्न
