डिबाई बुलंदशहर : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कसेर कला पर अति कुपोषित बच्चों का मेगा शिविर लगाया गया जिसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर भूपेंद्र डॉक्टर अभिषेक द्वारा शून्य से पांच वर्ष के 112 बच्चों का चेकअप किया गया जो कुपोषित पाये गये जिनको चिन्हित किया गया है।
जिनको कुपोषित से सुपोषित बनाने की जिम्मेदारी , स्वास्थ्य एवं बाल विकास विभाग को सौंपी गई है डॉक्टर सचिन के द्वारा 7 बच्चों का टीवी का चेकअप किया गया इस मौके पर बाल विकास की मुख्य सेविका श्रीमती प्रीति भदोरिया ने , कुपोषित पाए गए बच्चों के माता-पिता ओं को , कुपोषित से सुपोषित बनाने हेतु बच्चों को पोस्टिक आहार खिलाने तथा साफ-सफाई रखने आदि विस्तार से जानकारी दी
प्रीति भदोरिया ने बताया , कुपोषित बच्चे के परिजनों , शासन द्वारा राशन कार्ड शौचालय मनरेगा जॉब कार्ड , गाय मुहैया कराई जाएगी
उन्होंने बताया दूसरा कैंप 27 मई को द्वारा लगाया जाएगा।
कैंप में आंगनवाड़ी कार्यकत्री अपने अपने केंद्र से कमजोर बच्चों को लेकर आयीं जिनकी कुपोषित तथा टी बी की जांच की गई इस मौके पर डाक्टर भूपेंद्र सिंह डाकटर अभिषेक डाक्टर सचिन उपस्थित रहे तथा आगनवाड़ी , कार्यकत्री पुष्पा भारती पिंकी अनीता मीना पिंकी रूमा उमा सुषमा उषा आदि , उपस्थित रहे।