कांग्रेस के संविधान बचाओ सम्मेलन में उमड़े लोग, भाजपा को सत्ता से उखाड़ फेंकने का संकल्प
बुलंदशहर : भारी बारिश के बीच जिला कांग्रेस कमेटी के संविधान बचाओ सम्मेलन में जिले के कांग्रेस कार्यकर्ताओं का भरी सैलाब उमड़ा और भाजपा के खिलाफ संघर्ष करने का संकल्प लिया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान की अध्यक्षता में हुए सम्मेलन में आरएसएस और भाजपा के संविधान बदलने के मंसूबों के खिलाफ जमकर हमला बोला और नेता विपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस की संविधान बचाने की लड़ाई में हर स्तर पर साथ देने का संकल्प लिया।सम्मलेन में बोलते हुए पूर्व राष्ट्रीय सचिव विवेक बंसल ने कहा कि भाजपा और आरएसएस के लोग संविधान बदलने की बातें करके अपने मंसूबों को जगजाहिर कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि संविधान बदलकर भाजपा के लोग अल्पसंख्यक, दलित और पिछड़ों के अधिकारों को खत्म करना चाहते हैं । उन्होंने कहा कि कांग्रेस संविधान की रक्षा के लिए गोलियां खाने को तैयार हैं । देश एकजुटता से राहुल गांधी के साथ खड़ा है। ईडी, सीबीआई भाजपा का एजेंट बन गई हैं।कॉर्डिनेटर पूर्व विधायक गजराज सिंह और नरेंद्र राठी ने कहा कि कांग्रेस ने संविधान और देश को खून से सींचा है । उन्होंने कहा कि भाजपा और आरएसएस के लोगों की सोच हमेशा से संविधान विरोधी रही है। कांग्रेस ही नौजवान, किसान, दलित और अल्पसंख्यकों का भविष्य है। राष्ट्रीय प्रवक्ता निगहत अब्बास और पूर्व लोकसभा प्रत्याशी शिवराम बाल्मिकी ने कहा कि केंद्र सरकार और भाजपा संविधान बदलकर भारत की आत्मा पर प्रहार कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं और एक एक नागरिक को आज देश को भाजपा से मुक्त कराने की लड़ाई लड़नी होगी। उन्होंने कहा कि महंगाई, बेरोजगारी, गरीबी, भुखमरी दूर करने के बजाय भाजपा संविधान बदलकर देश के नागरिकों के अधिकारों पर डकैती डालना चाहती है।कांग्रेस जिलाध्यक्ष एड जियाउर्रहमान ने कहा कि बुलंदशहर में कांग्रेस विपक्ष की भूमिका निभा रही है और संविधान बचाने की लड़ाई में हर स्तर पर बुलंदशहर के लोग राहुल गांधी जी के साथ संघर्ष करेंगे और जनहित के मुद्दों पर लड़ाई लड़ने। उन्होंने कहा कि गांव गांव संविधान बचाने की अलख लेकर जायेंगे । सम्मेलन को शहर अध्यक्ष रवि लोधी, पूर्व जिलाध्यक्ष नरेंद्र त्यागी, सुभाष गांधी , राकेश भाटी, किशन चौधरी, साजिद चौधरी, अनिल शर्मा, संजय शर्मा, सुभाष शर्मा, ज्ञानेंद्र राघव, शिवकुमार शर्मा, मिंटू चौधरी, नईम मंसूरी, ऋषि गौतम, डॉ शखावत, मनीष चतुर्वेदी, आदर्शदेव शर्मा आदि ने संबोधित किया ।इस अवसर पर पहासू चेयरमैन तावीर अजमल, रजनी शर्मा, खुशनसीब चौधरी, आरजू, प्रशांत बाल्मिकी, मुनाजिम खान, प्रमोद कौशिक, विजय जैनवाल, डॉ इरफान, सचिन वशिष्ठ, हर्षवर्धन बाल्मिकी, शिवम वशिष्ठ, मनोज शर्मा, विपुल कौशिक, लुकमान चौहान, डॉ जाकिर, शेरखान, अशरफ अंसारी, शोएब, रिकी सिरोही, आदिल खान, इशू शर्मा, नितिन शर्मा, अनिल शर्मा, धर्मेंद्र महावर, नवाब खान, राहुल शर्मा, वीरेंद्र सैनी, शकील अहमद, इसराइल गहलोत आदि मौजूद रहे ।