बुलंदशहर : में भारतीय सनदी लेखाकार संस्थान बुलंदशहर शाखा ने दिनांक 13-15 जून 2025 तक तीन दिवसीय AI कोर्स का आयोजन किया, जिसमें आज तीसरे दिन इंदौर से आये फैकल्टी सीए श्रेयस धारकर जी ने प्रतिभागियों के साथ अपने अनुभव साझा किए और उचित मार्गदर्शन किया। इस कार्यक्रम में बुलंदशहर शाखा के पदाधिकारी एवं माननीय सदस्य, चेयरमैन पीयूष गर्ग जी, सचिव अमित शर्मा जी, कोषाध्यक्ष ज्योति पोद्दार जी, उदित गोयल जी और कमेटी मेंबर ईशू शर्मा जी तथा पूर्व चेयरमैन मुकुल शर्मा जी व अवकाश शर्मा जी, त्रिवेंद्रजीत जी, अरुण बंसल जी, भानु प्रकाश जी, रितु अग्रवाल, प्रकर्ति ठाकुर जी, विवेक जी, एवं विभोर भरद्वाज जी आदि बुलंदशहर शाखा के सभी सदस्यों ने सक्रिय भागीदारी की।
भारतीय सनदी लेखाकार संस्थान बुलंदशहर शाखा तीन दिवसीय AI कोर्स का आयोजन किया
