छब्बीस बीघा अवैध प्लॉटिंगों को मौके पर किया ध्वस्त

बुलन्दशहर : बुलन्दशहर-खुर्जा विकास प्राधिकरण, बुलन्दशहर के निर्देशन में शिकारपुर विकास क्षेत्रान्तर्गत, शिकारपुर में विकास प्राधिकरण के सचल प्रवर्तन दल के द्वारा शिकारपुर बाईपास रोड पर लगभग लगभग 2.5 बीघा भूमि क्षेत्रफल पर, शिकारपुर बाईपास रोड पर लगभग 11 बीघा भूमि पर, बारह खम्बा चौराहे की तरफ बायीं ओर लगभग 08 बीघा भूमि पर व शिकारपुर देहात ग्राम कैलावन से शिकारंपुर के बीच 03 किमी० माइल स्टोन के समीप लगभग 4.5 बीघा भूमि पर की जा रही अवैध प्लॉटिंगों को मौके पर ध्वस्त किया गया।उक्त अवैध निर्माण/विकास कार्य को बुलन्दशहर-खुर्जा विकास प्राधिकरण की सक्षम प्राधिकारी, सहायक अभियन्ता, अवर अभियन्ता एवं अन्य स्टाफ द्वारा पुलिस बल की उपस्थिति में ध्वस्तीकरण किया गया। ध्वस्तीकरण व सील अभियान बुलन्दशहर-खुर्जा विकास क्षेत्र की सक्षम प्राधिकारी के कुशल नेतृत्व में निरन्तर चलाया जा रहा है। प्राधिकरण की सक्षम प्राधिकारी ज्योत्सना यादव द्वारा बताया गया कि अवैध निर्माणों व विकास कार्यों के विरूद्ध कार्यवाही का अभियान अनवरत जारी रहेगा। प्राधिकरण की उपाध्यक्ष महोदया द्वारा जनता से अपील की गई है कि प्राधिकरण क्षेत्रान्तर्गत बिना मानचित्र स्वीकृति के कोई भी निर्माण व विकास कार्य न करें एवं किसी अवैध कॉलोनी के अन्दर भूखण्ड क्रय-विक्रय न करें। इस सम्बन्ध में समस्त जानकारी प्राधिकरण के हेल्पलाईन नं0 8191978666 पर भी प्राप्त की जा सकती है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *