औरंगाबाद बुलंदशहर : समाज वादी पार्टी प्रत्याशी सकीला बेगम के पति निवर्तमान चेयरमैन अख्तर अली मेवाती की अगुवाई में रविवार की देर शाम सपा समर्थकों ने विशाल जुलूस निकाल कर जोरदार शक्ति प्रदर्शन किया। जुलूस में शामिल अपार जनसमूह को देख विपक्षियों में खलबली मच गई है। जुलूस सकीला बेगम के चुनाव कार्यालय से शाम छह बजे शुरू होकर झब्बा कालोनी, खेड़ा,नयी बस्ती नूर तालाब सादात छैपीवाडा सदर बाजार होते हुए मेवातियान मौहल्ला स्थित सकीला बेगम के आवास पर पहुंचकर समाप्त हो गया।
लोगों ने अनेक स्थानों पर जुलूस का खैरमकदम किया। और अख्तर अली मेवाती के कार्यकाल की सराहना करते हुए भारी समर्थन का भरोसा दिलाया।
इस अवसर पर ज़ाहिद सैफी जर्रार हैदर पोलू, डॉ रहीस मलिक, अबूतालिब सूफी खलील,नगर अध्यक्ष सपा निजामुद्दीन सैफी हाजी गुल्लू, बब्बू चौहान फकीरा नवाव अंसारी नाजिम अंसारी मकसूद अली मुकेश लोधी आजाद शेख, शाहिद भूरा,नईम अल्वी,इसरार बाबर,सफिया, आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
