बुलंदशहर : में सांवरिया स्वीटस एंड फास्ट फूड के स्वामी अमित गिरि जटपुरा के परम श्रद्धेय पिताजी स्वर्गीय सतवीर गिरि जी की बरसी पर ग्राम जटपुरा स्थित एस. एस.फार्म हाउस में हुए आयोजन में पहुंचकर गोस्वामी सेवा समिति रजिस्टर्ड बुलंदशहर के जिला महामंत्री युगल गोस्वामी एवं संस्थापक जगदीश गिरि जटपुरा ने पुष्प अर्पित कर भाव भीनी श्रद्धांजलि दी।इस अवसर पर स्वर्गीय सतवीर गिरि जी को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देने वालों में मुख्य रूप से पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राजकुमारी गिरि, आजाद पब्लिक स्कूल जटपुरा के स्वामी भूदेव गिरि, परम डेयरी के स्वामी राजीव अग्रवाल, जे पी हॉस्पिटल जटपुरा के हेड ऑफ़ द डिपार्टमेंट डॉ सुमित शर्मा,संरक्षक एवं पूर्व प्रधान ग्राम रंगपुर बालमुकुंद गिरि,चेतन गिरि,यतेंद्र गिरि, तेजेंद्र गिरि ,राज गोस्वामी ,धर्मेंद्र गिरि ,अनुराग गुप्ता उर्फ अन्नू,डॉक्टर अरुण गिरि,पत्रकार जेपी गुप्ता ,जुगनू भाई ठेकेदार ,अशोक पांडिया ए ग्रेड ठेकेदार ,रवि गिरि,गुड्डू गिरि सहित नगर व गांव के सैकड़ो गणमान्य व्यक्ति शामिल रहे।इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम के दौरान सुबह 9:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक पब्लिक के लिए भंडारे का आयोजन किया गया और आने वाले सम्मानित अतिथियों के लिए भोजन प्रसादी की फार्म हाउस के अंदर बहुत अच्छी व्यवस्था की गई थी।
स्वर्गीय सतवीर गिरि जी की बरसी का आयोजन
