बुलंदशहर : में मोदी सरकार के सेवा,सुशासन और गरीब कल्याण के 11 वर्ष पूर्ण होने एवं अमृत काल के निमित्त #बुलन्दशहर_विधानसभा के काला आम मंडल के (शक्ति केंद्र-18 प्रीत विहार) में भाजपा नेता दिग्विजय सिरोही ने “विकसित भारत संकल्प सभा” में उपस्थित होकर मोदी सरकार की योजनाओं एवं उपलब्धियों के बारे में सभी को अवगत कराया कहां की निरंतर विकास कार्य कर रही है और देश की जनता मोदी सरकार के कार्य से बहुत खुश है और सभी उपस्थित जनों से भाजपा सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुँचाने का आह्वान किया….!!
केंद्र सरकार की योजनाओं से कराया अवगत दिग्विजय सिरोही
