कांग्रेस के फ्रंटल संगठनों की हुई समीक्षा बैठक, बूथ स्तर तक मजबूत करने का संकल्प

बुलंदशहर : जिला कांग्रेस कमेटी बुलंदशहर द्वारा जिला कार्यालय पर कांग्रेस के सभी जिला एवं शहर के फ्रंटल संगठनों एवं प्रकोष्ठों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, एनएसयूआई, सेवादल, अल्पसंख्यक कांग्रेस, एससी/एसटी विभाग, व्यापार प्रकोष्ठ, सोशल मीडिया विभाग, पूर्व सैनिक विभाग, शिक्षक प्रकोष्ठ, निशक्तजन प्रकोष्ठ, प्रोफेशनल कांग्रेस, पूर्व अधिकारी संगठन सहित कुल 36 संगठनों की सक्रियता और मजबूती पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जियाउर्रहमान ने की। इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं कॉर्डिनेटर पूर्व विधायक गजराज सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल यादव एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता नरेंद्र राठी विशेष रूप से उपस्थित रहे।पूर्व विधायक गजराज सिंह और राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल यादव ने पदाधिकारियों को मार्गदर्शन प्रदान करते हुए पार्टी की रीति-नीति, कार्यशैली और जमीनी स्तर पर जनसमस्याओं को उठाने के तरीकों पर विस्तार से जानकारी दी। साथ ही यह संकल्प दिलवाया कि सभी संगठन आगामी समय में क्षेत्र में अधिक सक्रिय रहेंगे और कांग्रेस की विचारधारा को जन-जन तक पहुँचाने का कार्य मजबूती से करेंगे।कॉर्डिनेटर नरेंद्र राठी और पूर्व जिलाध्यक्ष सुभाष गांधी ने कहा कि फ्रंटल संगठन कांग्रेस की रीढ़ हैं, इनको मजबूत करना सरकार में आने के लिए जरूरी है । उन्होंने कहा कि हर स्तर पर फ्रंटल संगठन के अध्यक्षों को सहयोग किया जाएगा।कांग्रेस जिलाध्यक्ष एड. जियाउर्रहमान ने कहा कि फ्रंटल संगठनों के अध्यक्षों, कार्यकर्ताओं का मान सम्मान हमेशा रखा जाएगा और उन्हें महत्व दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक नगर, ब्लॉक और बूथ पर फ्रंटल संगठनों के नेताओं और कार्यकर्ताओं को तरजीह दी जाएगी। जियाउर्रहमान ने कहा कि आने वाला दौर कांग्रेस का है, लोगों की समस्याओं पर मिलकर लड़ेंगे। बैठक में उपस्थित सभी संगठनों के प्रतिनिधियों ने पूर्ण निष्ठा और प्रतिबद्धता के साथ संगठन को सशक्त बनाने का संकल्प लिया।इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान, राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल यादव, पूर्व विधायक गजराज सिंह, वरिष्ठ नेता नरेंद्र राठी, शहर अध्यक्ष रवि लोधी, सुभाष गांधी, प्रशांत बाल्मिकी, मनीष चतुर्वेदी, नईम मंसूरी, आशु कुरैशी, इसराइल गहलोत, सचिन वशिष्ठ, प्रमोद कौशिक, वीरेंद्र सैनी, बसंत शर्मा, लुकमान चौहान, साहिल शाह, अक्षय भार्गव, अशरफ सैफी, हारून अली खान, प्रज्ञा गौड़, नरेश बाल्मिकी, शोएब अहमद, इशांक उर्फ इशू, रुवेज आलम राही, अनुराग शर्मा, मुन्ना ठाकुर, सुरेंद राघव, सुरेंद्र उपाध्याय, सादिक सैफी आदि कांग्रेस नेता मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *