केंद्र सरकार के 11 वर्ष पूर्ण होने पर सरकार की योजनाओं से कराया अवगत

बुलंदशहर : सदर तहसील क्षेत्र नैथला हसनपुर स्थित शुभ मिलन वाटिका ग्रामीण में आयोजित विकसित भारत संकल्प सभा कार्यक्रम में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की उपलब्धियों व जनकल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डाला गया। भाजपा विधायक प्रदीप चौधरी ने संबोधन करते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार देश और प्रदेश में विकास की गंगा बह रही है लगातार प्रदेश में योगी सरकार गरीब कल्याण योजना के तहत लोगों को फायदा मिलना है तो वहीं केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही सरकारी योजनाओं से इलाके के लोग खुश हैं मोदी सरकार ने कई बड़ी-बड़ी कार्य किए हैं अयोध्या में राम मंदिर स्थापित हो गया और अब सब रामलला के दर्शन कर रहे हैं। भाजपा सरकार जो कहती है वह कर के दिखाती है। मुख्य अतिथि के रूप में सदर विधायक प्रदीप चौधरी रहे, साथ में ग्रामीण मंडल अध्यक्ष कृष्णपाल चौधरी ,जयप्रकाश चुनाव प्रभारी पूर्व जिला महामंत्री,आनंद चौधरी मंडल प्रभारी, कार्यक्रम संयोजक युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष प्रियंक कौशिक, गौरव मित्तल पूर्व मंडल अध्यक्ष, अशोक चौधरी पूर्व सभासद, गोपाल चौधरी, प्रदीप शुक्ला, डॉ गुलवीर सिंह शामिल हुए सभी लोगों ने मंच से संबोधित करते हुए भाजपा सरकार की योजनाओं की जनता तक जानकारी दी और कौन-कौन किस तरीके से लाभ ले सकता है उसकी भी जानकारी दी, कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री लक्ष्मण प्रसाद शर्मा जी ने की, कार्यक्रम में ग्रामीण मण्डल से गांव नीमखेड़ा, अच्छेजा घाट, निभेडा, नौसाना, गंगेरूवा, हरतौली, धीमरी, नगरिया, सदलपुर, सिखेड़ा क्षेत्र के लोग भी शामिल हुए गांव के शिवकुमार शर्मा, कान्ति स्वरूप शर्मा, द्विजेन्द्र कौशिक, नरेश शर्मा, योगेश शर्मा, पुष्पेंद्र शर्मा आदि रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *