सड़क हादसे के बाद हुई झडप में दो समुदाय आमने-सामने एक युवक घायल मामला दर्ज आरोपी चाकू सहित बंदी

औरंगाबाद : बुलंदशहर कस्बे में एक बाइक को टैंपू ने टक्कर मार दी। बाइक सवार ने टैंपू चालक को पीट दिया जिसके बाद दो समुदाय के लोगों में तनाव हो गया। टैंपु चालक के समर्थकों ने बाइक सवार को धार दार हथियार से घायल कर दिया। बाइक सवार की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर नामजद आरोपी को चाकू सहित बंदी बना कर जेल भेज दिया।गांव भंडोरिया निवासी अनुज भाटी सोमवार की रात अपने बच्चों को दवा दिलाकर अपनी बाइक से गांव लौट रहा था। पवसरा रोड पर एक तिपहिया वाहन ने बाइक को टक्कर मारी जिसके फलस्वरूप बाइक सवार बच्चों सहित सड़क पर गिर पड़ा। गुस्साये युवक ने तिपहिया चालक महबूब को चांटे मार दिए। चालक ने धारदार हथियार से अनुज पर वार कर दिया जिससे अनुज का हाथ लहुलुहान हो गया। अनुज ने फोन कर गांव वालों को बुला लिया और चालक के समर्थकों ने भी मौके पर पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची । पुलिस को आते देख सभी लोग तितर बितर हो गये। घायल अनुज को सी एच सी लखावटी भेजा गया।अनुज की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी महबूब निवासी नयी बस्ती औरंगाबाद को चाकू सहित बंदी बना लिया। अभियुक्त को जेल भेज दिया गया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *