कई इंटर कॉलेज को जोड़ने वाली सड़क की गुणवत्ता को लेकर ठेकेदार व विभाग में अधिकारियों से किया गुणवत्ता युक्त सड़क निर्माण करने का आह्वान।

बुलंदशहर : में विधानसभा क्षेत्र अनूपशहर जनपद बुलंदशहर के अंतर्गत दर्जनों गांव, दो साप्ताहिक पैंठो व‌ कई इंटर कॉलेज को जोड़ने वाली महत्वपूर्ण सड़क तौली जरौली संपर्क मार्ग के माध्यम से रौरा राजपुर होते हुए अनूपशहर शिकारपुर को जोड़ने वाली सड़क के जर्जर भाग का नवीनीकरण जिला महासचिव कांग्रेस व मंडल अध्यक्ष अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा मेरठ ज्ञानेंद्र सिंह राघव के विशेष प्रयास से गन्ना विभाग से निर्माणाधीन सड़क को लोक निर्माण विभाग को हस्तांतरित कर ठेकेदार के माध्यम से स्कूली बच्चों, व्यापारियों व मजदूरों के हित में विभाग द्वारा सड़क निर्माण कराया जा रहा है। जिस पर ज्ञानेंद्र सिंह राघव की शिकायत पर जिला अधिकारी बुलंदशहर द्वारा जिला स्तरीय प्रशासनिक अधिकारियों की अध्यक्षता में गठित कमेटी से जांच कराकर गुणवत्ता युक्त सड़क निर्माण के निर्देश दिए थे। वर्तमान में चल रहे पीसी कार्य में लापरवाही की शिकायत मिलने का सड़क निर्माण पर पहुंचे सुपरवाइजर व लोक निर्माण विभाग के कर्मचारियों से गुणवत्ता की जानकारी लेकर सड़क को गुणवत्ता युक्त बनाने का आह्वान किया। सड़क निर्माण के दौरान पहुंचने वालों में ग्राम प्रधान रायसिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य दीपक कुशवाहा, आशु राघव व मनोज शर्मा आदि लोग सम्मिलित रहे।

Spread the love