बुलंदशहर : आज नगर निकाय चुनाव के लिए भाजपा में काफी समय से हलचल का माहौल बना हुआ था आखिर बुलंदशहर सीट पर नगर पालिका अध्यक्ष का उम्मीदवार कौन होगा एक से एक धुरंधर प्रत्याशी जोरो तोरो से टिकट लाने के लिए भागा दौड़ी कर रहे थे आखिर हाईकमान ने पूर्व जिला अध्यक्ष रहे हिमांशु मित्तल पत्नी दीप्ति मित्तल को टिकट देकर सब की धड़कन रोक दी जैसे यह खबर सोशल मीडिया पर फैली
उन लोगों ने उनके आवास पर पहुंचकर बधाई देना शुरू कर दिया वही माता समिति कमेटी ने भी देर रात पहुंचकर नगरपालिका अध्यक्ष पद की उम्मीदवार हिमांशु मित्तल की धर्मपत्नी दीप्ति मित्तल को बधाई व शुभकामनाएं दी और कहा कि हम सभी की यही प्रार्थना है कि आप पूर्ण बहुमत के साथ जीत कर आए और नगर का विकास कराये इस मौके पर
राजकुमार अग्रवाल , ठा० राहुल सिंह, तरूण गोयल, मुकुल शर्मा कपिल बंसल भरत शर्मा आदि
