बुलंदशहर : में आज अमित गिरि जटपुरा वालो के सांवरिया स्वीट्स और फास्ट फूड शोरूम का भव्य उद्घाटन खुर्जा अड्डा, पुराना बस स्टैंड, बुलंदशहर के सामने हुआ, सभी ग्राहकों को सांवरिया स्वीट्स शोरूम पर 100% शुद्ध देसी घी से बनी हुई मिठाइयां, स्नैक्स, शुद्ध दूध से बना मिल्क शेक और मिल्क प्रोडक्ट्स बाजार से 10% कम रेट पर उपलब्ध होंगे, उद्घाटन समारोह बहुत ही शानदार रहा, सांवरिया स्वीट्स के स्वामी अमित गिरी जटपुरा वालों ने सभी आगंतुकों के लिए शुद्ध देसी घी से बने भोजन की व्यवस्था की हुई थी,तथा सभी को प्रसाद के रूप में लड्डू के डिब्बे भेंट किए, कार्यक्रम में नगर के हजारों सम्मानित,नागरिक, व्यापारी, पत्रकार ,नेता और अधिकारी शामिल हुए।उद्घाटन समारोह में मुख्य रूप से गोस्वामी सेवा समिति रजिस्टर्ड बुलंदशहर के जिला अध्यक्ष राजकुमार गोस्वामी, जिला महामंत्री युगल गोस्वामी, संस्थापक जगदीश गिरि जटपुरा ,जिला उपाध्यक्ष महेश गिरि उर्फ बिल्लू गिरि ,यतेंद्र गिरि, तेजेंद्र गिरी,राज गिरि,भूदेव गिरि, पत्रकार ,जेपी गुप्ता, समाजवादी पार्टी के प्रदेश स्तर के वरिष्ठ नेता राम अवतार गिरी भैया जी, चेतन गिरि ,जिला संरक्षक बालमुकुंद गिरि, रामपाल गिरि ,सुरेंद्र गिरि, धर्मेंद्र गिरि,चिराग गिरि सहित हजारों लोग शामिल हुए।
सांवरिया स्वीट्स और फास्ट फूड शोरूम का भव्य उद्घाटन
