जहांगीराबाद : से औरंगाबाद रोड पर लगभग 25 एकड़ में फैला तैगोरा गांव में स्थित गनपत फार्म हाउस का वातावरण गर्मियों में जितना आनंदमयी और शांति पूर्ण है उससे भी कहीं अधिक गनपत फार्म हाउस के मालिक हमारे भाई साहब सुशील कंसल जी का मधुर स्वभाव और गनपत फार्म हाउस में आने वाले साथियों के साथ जो सम्मान और स्नेह है तारीफे काबिल है |
देसी स्विमिंग पूल में नहाना, कुल्हड़ की चाय यहाँ पर कहकहाते देसी विदेशी पक्षी, जानवर, जैविक खेती, हरियाली और विभिन्न प्रकार के पेड़ पौधे देख कर मन को बहुत शांति मिलती है| पेड़ों पर बनी झोपड़ी मन को मोह लेती हैं और नहाने के बाद गरमा गरम कचौड़ी आलू मटर टमाटर की सब्जी के साथ स्वादिष्ट भोजन और सुशील भाई साहब का स्नेह और प्यार जैसे दिलों में बस जाता है |
धन्य हैं हमारे सुशील भाई साहब और उनका प्यारा सा यह गनपत फार्म हाउस|